बिरहोर जनजाति को शुद्ध पानी उपलब्ध कराए सरकार - महेन्द्र जामुदा झापा नेता

मनोहरपुर : मनोहरपुर विधानसभा अंर्तगत गुदड़ी प्रखण्ड के बुरूगुलकेरा पंचायत के लोड़ाई बिरहोर कॉलोनी में पेयजल की समस्या से लोग परेशान है.चूंकि विगत कई महीनों से बिरहोर कॉलोनी स्थित तीनों जल मीनार खराब पड़ा हुआ है.जनप्रतिनिधि एवं सरकारी प्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.जबकी इसी रास्ते से होकर सरकारी अधिकारी व कर्मी प्रखंड कार्यालय का आना-जाना करते हैं. जहां केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार बिरहोर जनजातियों को संरक्षित करने पर लगी हुई है तथा उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है.वहीं उन लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने इसकी लिखित शिकायत पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त को देंने की बात कही.क्योकि 52 बिरहोर परिवार यहां रहते हैं और कॉलोनी क्षेत्र व आस-पास चार जल मीनार है,जिसमें से तीन खराब है और सरकार द्वारा जल नल योजना, से निर्मित दो जलमीनार वह भी खराब है.उन्हें शुद्ध पानी लेने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि जो एक जल मीनार ठीक है वहां के लोग उन लोगों को पानी नहीं लेने दे रहे हैं उन लोगों का कहना है कि अपना जलमीनार बनाओ फिर वहां से ही पानी लो, तीन जलमीनार जो खराब है वह रास्ता के एक तरफ है और जो एक जलमीनार ठीक है वह रास्ता के दूसरी तरफ है,बाकी बिरहोर परिवार 500 मीटर की दूरी पर स्थित गंजू टोली के जलमीनार से पानी लेने को मजबूर हैं.इस मौके पर समाजसेवी रमेश लुगुन, भगवत महाली, रॉबर्ट पूर्ति, रानी बिरहोर,चुड़ा मानी बिरहोर, टूनी बिरहोर,तारा बिरहोर, प्यारी बिरहोर, लोकाफुल बिरहोर,सोमबारी बिरहोर, रूईबारी बिरहोर आदि गण महिलाएं उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.