मनोहरपुर-दो लड़कियों को काम के सिलसिले में बाहर भेजने के आरोप में ग्रामीणों ने देवर भाभी को पकड़ा, दोनों को किया पुलिस के हवाले.
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना में रविवार को काम देने के सिलसिले में दो ग्रामीण लड़कियों को बाहर भेजने का मामला प्रकाश में आया है.ढीपा गांव के ग्रामीणों ने इस कांड में संलिप्त देवर भाभी को पकड़ा है.आरोपी19 वर्षीय देवर महेश दास व भाभी 35 वर्षीय महिला लक्ष्मी दास है.ग्रामीणों ने दोनों देवर व भाभी को पुलिस के हवाले कर दिया है.इस घटना के दौरान मारपीट में दो लोग घायल भी है.वहीं मनोहरपुर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गई है.
घटना का प्रकरण इस प्रकार है.आरोपी महेश दास दो वर्ष पूर्व गांव की एक नाबालिग लड़की को पहले प्रेम जाल के चक्कर में फांस लिया और बाद में उसे शादी के नाम पर काम कराने के लिए कोलकात्ता ले गया था.जबकी नाबालिग लड़की का दो वर्ष तक कुछ पता नहीं चला.जबकी दो वर्ष बाद महेश दास नुआखाई पर्व मनाने के लिए अपने गांव ढीपा आया हुआ था.तो महेश को अकेला आया देख उसके साथ गई युवती के परिजनों ने उनसे अपनी बेटी के बारे जानना चाहा.तो उसने कभी कोलकात्ता कभी पटना दानापुर इटभट्ठा में काम करने के बारे बताया.वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने बताया की आरोपी महेश की भाभी लक्ष्मी ने अपने पति गुड्डू तांती के साथ गांव की एक और महिला को जबरन गाडी में बैठा कर काम कराने के लिए खूंटी से दिल्ली ले जाया जा रहा था.इस दौरान वह महिला किसी तरह उसके चंगुल से भाग कर वापस अपने गांव लौट आया.इस घटना के बारे जानकारी उस महिला ने अपने घरवालों व ग्रामीणो को बताया.कहा कि उसे बीते मंगलवार को गुड्ड तांती ने जबरन एक चार पहिया वाहन में बैठा कर उसे बाहर ले जाया जा रहा था. उस समय उसकी पत्नी लक्ष्मी भी वहीं थी.उसने बताया की उसे वहां से खूंटी ले जाया गया,जहां उसे दो दिनों तक एक कमरे में रखा गया था.इसके बाद वह किसी तरह उसके चंगुल से बीते शुक्रवार को बस में बैठ कर अपने गांव वापस लौटने में कामयाब हुई.जब बीते शनिवार को आरोपी देवर महेश व भाभी लक्ष्मी दोनों गांव पहुंची तो इसकी जानकारी मिलने पर रविवार को ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.इस घटना के आरोपी गुड्डू फरार है.चूंकी इस घटना को लेकर मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज नहीं कराया गया है.वहीं मनोहरपुर पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल करने में जुटी है.
मामले को लेकर पुलिस हर बिन्दुओ पर जांच पड़ताल कर रही है.दोषीयों पर कारवाई होगी.जयदीप लकड़ा एसडीपीओ मनोहरपुर (सर्किल थाना)