मनोहरपुर-भाजपा मंडल द्वारा बूथ स्तरीय पं.दीनदयाल जी की जयंती आयोजित.परिवर्तन संकल्प यात्रा कार्यक्रम एवं विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.
मनोहरपुर : बुधवार को मनोहरपुर भाज़पा मंडल द्वारा बूथ स्तरीय पंडित दीनदयाल जी की जयंती श्री संत नरसिंह धर्मशाला में मंडल अध्यक्ष राजा सुरीन की अध्यक्षता में हुई गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी मनोज महतो उपस्थित थें.वहीं मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ता तथा पार्टी पदाधिकारियोॉ ने पंडित दीनदयाल जी की तसवीर पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. पंडित जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि मनोज महतो ने उनके बताये मार्ग दर्शन आज के संदर्भ में प्रेरणाश्रोत बताया.साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए पार्टी संगठन को सशक्त बनाने एवं परिवर्तन संकल्प यात्रा को सफल बनाने को लेकर चर्चा की.आज के इस बैठक में मुख्य रूप से जिला.उपाध्यक्ष किशोर डागा, शिवा बोदरा,रॉबी लकड़ा,संतोष तिवारी,राजबो होनहागा,प्रदीप कुमार मिश्रा,अवधेश भगत,राकेश महतो,संजय सिंह, भातु राम सांडिल ,अजय प्रजापति,हेमंत सांडिल, दिवाकर महतो सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थें.