बांदू में झापा नेता महेंद्र जामुदा ने ग्रामीणों के संग की बैठक,क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं समेत बदलाव पर हुई चर्चा.

मनोहरपुर : मनोहरपुर विधान सभा अंर्तगत बांदू पंचायत के बादूं गावँ के किताबांदू में झारखण्ड पार्टी जिला उपध्यक्षा नितिन जामुदा के अध्यक्षता मे बैठकी हुई .जिसमें पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा उपस्थित थे .क्षेत्र में बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे लोगों से महेंद्र जामुदा ने अपनी बातों को रखा और कहा कि अब वक्त आ गया है बदलाव का, आज भी इस क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित है .सड़क पुल पुलिया नहीं के बराबर है .वहीं बांदू पंचायत अंर्तगत जितनी भी गांव व टोला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है प्रायं: चलने लायक नहीं है. जिससे बाईक,साईकिल जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जाते है, छात्रों को सरकारी सुविधा समय पर नहीं मिल पा रही है .इस क्षेत्र में हॉकी के अच्छे-अच्छे खिलाड़ी हैं पर उन लोगों को सही स्थान नहीं मिल पा रहा है . क्षेत्र के लोग रोज़गार के अभाव में पलायन को मजबूर है .कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आप सभी झारखंड पार्टी को साथ दे निश्चित तौर पर इस क्षेत्र की व्यवस्था परिवर्तन होगा, लेकिन उससे पहले आपको अपना मन परिवर्तन करने की आवश्यकता है, मौके पर इसाहक बरजो, हेमचंद गुडिया,जोन एडविन बाग, बिनिता तोपनो, एलिस भेंगरा, जोस्पीन तुगुन, कुमदनी बरजो, सलमोन बरला,एस तोफन डांगा, अर्जुन बरजो अदिगम मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.