मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में सर्पदंश से दो युवक समेत एक स्कूली छात्रा बीमार

मनोहरपुर : मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्पदंश से दो युवकों समेत एक बीमार छात्रा को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाजरत्त है.मिली जानकारी के मुताबिक विगत शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड के काशीपुर गांव में 22 वर्षीय टीनू केराई नामक एक युवक को एक सांप ने उसके बाएं पैर में काट लिया था.वह लघुशंका के लिए घर से बाहर निकला था.घटना के बाद परिजन उसे फ़ौरन इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.पीड़ित युवक टीनू ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से वह सांप को नहीं पहचान पाया.समय पर उपचार होने के बाद उसकी स्थिति वेहतर है.वहीं वीती शनिवार देररात 8 बजे आनंदपुर प्रखंड के तेनताड़ी गांव में कोबरा सांप के डसने से 36 वर्षीय विल्सन भेंगरा की हालत नाज़ुक हो गई.उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां इलाज होने के बाद उसकी हालत सामान्य है.उसने कहा कि घर के बाहर एक कोबरा ने उसके दाहिने पैर पर डस लिया था.चूँकी फुलपैंट की वजह से सांप का विषदंत उसके शरीर में पूरी तरह से नहीं घुस पाया था.वहीं तीसरी घटना रविवार सुबह आनंदपुर की है. झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय आनंदपुर की 18 वर्षीय छात्रा फुलमनी डांग रविवार सुबह अन्य छात्राओं के साथ पीटी के लिए स्कूल के बाहर मैदान में गई थी.दौड़ने के क्रम में उसका पैर एक सांप पर पड़ गया.जिससे सांप ने उसे डसा या नहीं, यह स्पष्ट नहीं चल सका.किंतु दहशत व डर की वजह से उसकी हालत काफ़ी बिगड़ गई.वहीं स्कूल प्रबंधन के लोग तत्काल उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी लेकर आए.जहां उसकी हालत में सुधार है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.