मनोहरपुर-तिरला में दो लोगों को दाँत से काट कर युवक ने किया घायल.पुलिस कारवाई में जुटी.

मनोहरपुर : रविवार को एक युवक ने दो लोगों को दाँत से काट कर घायल कर दिया है.घटना मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम तीरला की हैं.घायल व्यक्ति 40 वर्षीय बैजु तिर्की व 23 वर्षीय गाबरियल करकेट्टा मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिरला का रहने वाला है.दोनों घायलों को ईलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया .वही घायल बैजु की हालत गंभीर है.घटना के बारे पीड़ित युवक गाबरियल ने बताया की बीते शनिवार देर शाम घर के आँगन में सोया हुआ था,वहीं आरोपी करन उर्फ़ बुधु चिल्लाते हुए उसके पास पहुंच गया और उसके हाथ व पैर में दाँत से काट लिया,इसके बाद वह वहाँ से फ़रार हो गया.जबकि पीड़ित बैजु गांव के चबूतरा में सोया हुआ था, उसने उसके कान,हाथ,पैर,चेहरे,के पास गंभीर रूप से काट लिया.जिससे बैजु गंभीर रूप से घायल हो गया.इधर घटना के बाद रविवार को गांव के लोगों ने दोनों को ईलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.गांव के.लोगों ने बताया की करन कुछ दिनों से अजीब हरकतें कर रहा है,ग्रामीणों ने कहा कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.इधर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील