मनोहरपुर-पूर्वी में नंदपुर आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारिता समिति की बैठक आयोजित.
मनोहरपुर: पूर्वी पंचायत भवन सभागार में सोमवार को नंदपुर आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारिता समिति की बैठक हुई.बैठक का उद्घाटन प्रखंड कल्यान पदाधिकारी राजेन्द्र बाढ़ा,नंदपुर मुखिया सुशीला संवैयां एवं मनोहरपुर पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य उषादेवी ख़ुशबू ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया.वहीं अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं महिला समिति के सदस्यों ने स्वागत गान कर किया.बैठक में महिला सशक्तिकरण व उन्मुखीकरण को लेकर विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.तथा महिलाओं को सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया.वहीं इस अवसर अतिथियों के द्वारा तीन महिलाओं को अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया गया.इस मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम नरेश कुम्हार एवं नंदपुर व मनोहरपुर पूर्वी पंचायत की आजीविका महिला संकुल संगठन की काफ़ी संख्या में महिला सदस्यगण उपस्थित थीं.