मनोहरपुर-ढिपा में आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबन सहकारिता समिति की चौथी आमसभा आयोजित.

मनोहरपुर : प्रखंड अंर्तगत ढीपा में मंगलवार को आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबन सहकारिता समिति का चीथी आम सभा का आयोजन किया गया.जिसमे सभी पंचायत की सखी मंडल की दीदिया/ ढीपा के कैडर उपस्थित थे.मुख्य अतिथि के रूप मे मुखिया, पंचायत सचिव, बैंक मैनेजर, और बैंक स्टाप, और SPY संस्था के अधिकारी उपस्थित थे.ढीपा CLF के अध्यक्ष, सचिव, के द्वारा आयोजित आम सभा मे आमंत्रित अतिथियों का स्वागत गीत, फूल माला, और अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया.कार्यक्रम मे अतिथियों का भाषण, गीत संगीत नाटक, खेल एवं दिदियो के द्वारा केश स्टडी सुनाना , रेजिष्ट्रेशन,सर्टिफिकेट एवं पुरुस्कार का वितरण किया गयाI.इस दौरान पोषण माह, सेतु दीदीयों के द्वारा मनाया गया.जिसमे मुख्य रूप से ममता तिवारी, प्रतिमा, जोस्विना, सुनीता, सुलताना, नुपूर्, सप्तरेखा दीदी, रितु, अफसाना, फुला देवी, सभी VO के दीदी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.