बाबू तेजश कु.बेहरा के स्मृति मे रक्तदान शिविर सह श्रधांजलि सभा आयोजित

 मनोहरपुर/डांगोवापोसी:  दिवंगत बाबू तेजश कुमार बेहरा के स्मृति में सोमवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. ज्ञात हो विगत 20 सितंबर को डांगोवापोसी, डॉ अम्बेडकर कालोनी के सेंट मेरी नोवामुंडी के होनहार और खेल कूद बेटमिंनटन के खिलाडी तेजश का अचानक तबियत बिगड़ने के कारण उनका निधन हो गया था.जिसकी स्मृति में डांगोवापोसी के सभी युवाओ की और से ओबीसी रेल यूनियन कार्यालय डांगोवापोसी मे, चाईबासा के सैजन्य से एक दिवसीय रक्तदान शिविर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया .जिसमे शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेंन,विद्यायक प्रतिनिधि क्रांति तिरया,सारुख अली,अतिथि आर पी एफ ओसी विजेंद्र कुमार, बी के कुंड,ओबीसी रेल यूनियन सचिव रंजीत कुमार अखिल भारतीय अनुसूचित जाती मूल निवासी जाती संघ प्रदेश सचिव सूरज मुखी के हांथो फीता काटकर शिविर का विधिवत उद्धघाटन किया गया. दिवंगत तेजश की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर दो मिनट का मोन व्रत रख कर श्रधांजलि दिया गया. वहीं रक्तदान शिविर में क्षेत्र के लोगों ने बाढ़ चढ़ कर भाग लिया.साथ ही शिविर को सफल बनाने हेतु सदर अस्पताल के सिस्टर इंचार्ज ज्योति रेना, लैब इंचार्ज मनोज कुमार के अलावा अस्पताल की टीम का सराहनीय योगदान रहा. इस मौके पर अहमद अली, सुखलाल बोबोंगा, कमल किशोर गोप, विद्याधर उपाध्याय, संजय बेहरा, बीरु बेहरा, राज बेहरा, सपन गुच्छात, रविंद्र बेहरा,भरत, हिमांशु, सागर पान, बिपुल,चेंगू, असीस सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान रहा. वहीं क्षेत्र के श्रमिक नेता सह समाजसेवी सूरज मुखी ने कहा भविष्य में आगे भी इसी प्रकार के जनहित में साजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में चाईबासा सदर अस्पताल के टीम समेत स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.