मनोहरपुए-घाघरा रेल टेका आंदोलन के आंदोलनकारियों को ढीपा गाँव में किया गया सम्मानित.

मनोहरपुर : विगत 20 सितंबर 2023 को रेल टेका, घाघरा आंदोलन को एक साल होने पर शनिवार को ग्राम ढिपा में कुङमी समाज के महिला व पुरुषों को सम्मानित किया गया.उल्लेखनीय है कि उस आंदोलम में कुड़मी समाज के हजारों की संख्या में समाज की महिलायें व पुरषों ने भाग लिया था .उक्त आंदोलन के एक दिन बाद 21 सितंबर 2023 के ही दिन कुङमी आंदोलन के इतिहास का वो काला दिन जिस दिन ढीपा गाँव से सोए हुए अवस्था में युवा समाजसेवी अमित महतो के साथ 19 निर्दोष लोगों को प्रसाशन द्वारा 70 दिनों तक जेल में रखा गया था और 40 अन्य पर झामुमो की हेमंत सोरेन सरकार ने FIR किया था.समाज के लोगों का दावा हैं कि सभी समाज के लोग निर्दोष हैं और राज्य सरकार को यह केस निरस्त कर देना चाहिए l अभी यह केस न्यायालय में लंबित हैं.इसी आलोक में रेल टेका आंदोलन में जेल गए, FIR हुए और रेल टेका, घाघरा आंदोलन के आयोजनकर्ता टीम और समाज के सभी गणमान्यो को पीतांबर अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.मुख्य अतिथि युवा आंदोलनकारी अमित महतो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो सरकार ने साजिश के तहत निर्दोषो को जेल भेजने का काम किया.समाज आज रेल टेका आंदोलन के बाद बहुत मजबूत हुआ हैं और आने वाले समय में समाज को और एकजुट किया जाएगा.महतो ने कहा कुङमी आंदोलन के इतिहास में 21 सितंबर हमेशा याद किया जाएगा.समाजसेवी ध्रुव महतो, समाज के युवा मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष रूपलाल महतो ने कुङमाली भाषा को बचाने, नेगाचारी और सामाजिक एकता का कायम रखने को बल दिया l युवा समाजसेवी राहुल महतो ने कहा कि झामुमो सरकार में समाज का चौतरफा शोषण हो रहा हैं.सभी गाँवों से आए युवाओं को एकता का परिचय देते हुए फुटबॉल और जर्सी का भी वितरण किया गया. मौके पर मनोज हिन्दवार,जितेंद्र महतो, भानु महतो, रूपन महतो, जगबंधु महतो, निर्मल महतो, एकादशी महतो, हरिचरण महतो, अनादि महतो, विनय महतो, राहुल महतो, आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.