मनोहरपुर- भाजपा नेता भातुराम सांडील ने आनंदपुर प्रखंड का किया दौरा,परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर की बैठक.

मनोहरपुर : शुक्रवार को भाजपा नेता भातुराम सांडील आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न गाँवो का दौरा किया इस दौरान झाड़बेड़ा पंचायत के ग्राम चोड़ारापा में ग्रामीणों के संग क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं समेत परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की.उन्होंने आगामी 2 अक्टूबर को चाईबासा में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा आमसभा कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्टी कार्यकर्त्ताओं व समर्थकों को अधिक से अधिक संख्या में जाने की अपील की है.बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि स्थानीय ग्रामीण मूलभूत समस्याओं समेत सरकारी सुविधाओं से आज तक वंचित हैं.सिर्फ़ वोट के समय जनप्रतिनिधि झूठा वादा कर वोट की राजनीति करते है.इस बार स्थानीय उम्मीदवार को ही हमसभी ग्रामीणों का समर्थन मिलेगा तथा उन्ही उम्मीदवार को ही हम अपना वोट देंगे.वहीं भाजपा नेता भातुराम सांडील ने ग्रामीणों को क्षेत्र की मुलभूत समस्याओं समेत गांव के विकास कार्य में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है.तथा गांव वालों को उनके हर सुख दुख में साथ देने वादा किया.वहीं गांव वालों ने भी स्थानीय उम्मीदवार के रूप में भातुराम सांडील को आगामी मनोहरपुर विधान चुनाव में भाजपा प्रत्याक्षी के रूप में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए समर्थन किया है.और उनके समर्थन में साथ देने का वादा किया.इस बैठक में मुख्य रूप से रौशन महतो,नारायण महतो,अमर केरकेट्टा,रौशन सोय एवं दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

जराईकेला-मकरंडा में कोबरा बटालियन जवान का अंतिम संस्कार किया गया.

मनोहरपुर/आनंदपुर-चोडारापा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर, राउरकेला रेफर.

मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग डिंबुली गुचूड़ीह के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल, सीएचसी में इलाजरत्त.