मनोहरपुर-पुलिस दुर्गापूजा पंडाल का किया निरीक्षण,विधि व्यवस्था हेतु दिया निर्देश.
दुर्गपूजा शांति समिति की बैठक 01 अक्टूबर को :-पुलिस निरीक्षक-रणविजय शर्मामनोहरपुर : आगामी दुर्गापूजा आयोजन को लेकर वीती शुक्रवार रात मनोहरपुर शहर के विभिन्न पूजा पंडालो का निरीक्षण पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा एवं थाना प्रभारी अमित खाखा ने किया. तथा सभी दुर्गापूजा समिति के लोगों को पूजा से संबंधित जारी गाइड लाइन का अनुपालन करने एवं विधिव्यवस्था में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का दिशा निर्देश दिया. पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा ने कहा कि दुर्गापूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हेतु आगामी 01 अक्टूबर को मनोहरपुर थाना में शांति समिति की बैठक रखी गई है. वहीं इस बैठक में शांति समिति के सदस्य समेत शहर के सभी दुर्गापूजा समिति के लोगों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. उन्होंने शांति समिति की बैठक के अलावा शहर के सभी दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारीयों के साथ एक अलग से बैठक करने का भी निर्णय लिया गया. जिसमें उक्त बैठक की तिथि की जानकारी बैठक के पूर्व दे दी जाएगी.