मनोहरपुर : सारंडा लेम्ब्रे में बारिश से वृद्धा का घर ढहा,मदद की लगाई गुहार.

मनोहरपुर : प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंर्तगत गंगदा पंचायत के लेम्ब्रे गांव में बारिश से ग़रीब असहाय वृद्ध महिला रान्दाय चाम्पिया का कच्चा घर ढह गया है.बृद्ध महिला का पति नहीं है.वृद्ध महिला जान जोखिम में डाल कर घर के एक कोने में रहने को मजबूर है. जबकी वृद्ध महिला का बेटा व बहू गांव में ही अलग घर बनाकर रहते हैं. वहीं सारंडा क्षेत्र में लगातार रुक रुक बारिश हो रही है. ऐसे में ग़रीब असहाय वृद्धा के समक्ष वहां रहने की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है.स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि वृद्धा काफी गरीब है. उसके पास आय का कोई स्रोत नहीं है.ग्रामीणों ने प्रशासन से वृद्ध महिला को मदद देने की गुहार लगाई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.