मनोहरपुर-भालू के हमले में किशोर गंभीर,राउरकेला रेफर.
जंगली भालू के हमले से गंभीर किशोर एवं पांच ग्रामीण जान बचाकर भागे, सभी जंगल में गए थे बकरी चराने.मनोहरपुर : गंगदा पंचायत अंर्तगत काशियापेचा गांव निवासी किशोर रेंगो सुरीन (13 वर्ष) पिता डुम्किया सुरीन पर जंगली भालू ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. घायल युवक को तत्काल मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु राउरकेला रेफर कर दिया है. यह घटना 26 सितम्बर दिन गुरुवार को लगभग 11 बजे की है. घटना के बाबत ग्रामीण मंगता सुरीन ने बताया कि गांव के 5-6 लोग गांव के बैल, बकरियों को चराने गुरुवार की सुबह गांव के समीप गुवा वन प्रक्षेत्र तथा गंगदा पंचायत अन्तर्गत सारंडा के तुमीनलता जंगल में गये थे. इसी दौरान एक बड़ा जंगली भालू रेंगों सुरीन पर हमला कर सिर व शरीर को पूरी तरह से ज़ख़्मी कर दिया है. भालू के इस हमले के बाद बाकी लोग बैल-बकरी छोड़ भाग खडे़ हुये और गांव के लोगों को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद पारम्परिक हथियारों से लैस दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं गांववालों ने घायल रेंगो को उठाकर जंगल से गांव लाये और अस्पताल ले गये. ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग जंगल में अपनी लापता बैल-बकरियों की भी तलाश कर रहे हैं. कुछ बैल-बकरियां मिली हैं तथा कुछ गायब हैं. उसने बताया कि रेंगो का परिवार अत्यंत गरीब है. बैल-बकरी चराकर ही अपना जीवन यापन करतें है. ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन से घायल बच्चे का बेहतर इलाज कराने एवं उचित मुआवजा देने की मांग की है.गुवा रेंजर ने घायल किशोर के इलाज के लिए दिए 25 हजार.गुवा रेंज के रेंजर परमानन्द रजक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के तत्काल बाद वे लोग एंबुलेंस से सेल, गुवा स्थित अस्पताल लाये. यहां प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से मनोहारपुर सीएचसी ले जाया गया.वहां उपचार के बाद वेहतर इलाज हेतु राउरकेला भेजा दिया गया है. घायल के परिजन को तत्काल 25 हजार रुपये इलाज के लिए दिये गये हैं. वहीं वन विभाग ने बच्चे के मदद के लिए विभागीय कर्मी को भेजा है. साथ ही वन विभाग ने उसके परिवार वालों को घायल बच्चे का इलाज व बचाने का हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.