मनोहरपुर-हिंदू जागरण की बैठक आयोजित,विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.

मनोहरपुर : हिंदु जागरण की बैठक मंगलवार को नरसिंह आश्रम परिसर में हुई. बैठक में विभिन्न विंदुओं पर चर्चा के अलावा विशेष रूप से तिरुपति बालाजी मंदिर में भक्तों को दी जाने वाली प्रसादम में मिलावट को लेकर कड़ी निंदा की गई.तथा केंद्र सरकार से इस घटना की जांच करने एवं इस कार्य में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की गई.बैठक में उपस्थित हिंदु जागरण के प्रदेश पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा ने इसे हिंदुओं की आस्था पर खिलवाड़ बताया.उन्होंने कहा कि हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है.कहा कि संगठन हर जगह इसके विरोध में उतरेंगे.वहीं इस बैठक में मनोहरपुर प्रखंड अंर्तगत किराएदारों का प्रशासनिक रूप से जांच करने व दोषीयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.इस संबंध में मनोहरपुर के एसडीपीओ एवं सीओ समेत अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है.बैठक में सर्वसम्मति से सीमा मुंडारी को हिंदु जागरण का महिला प्रमुख बनाया गया.एवं पूना मुंडा को सह प्रमुख बनाया गया.साथ ही सभी पंचायतों में पंचायत प्रमुखों के चयन एवं पंचायतवार बैठक करने का भी निर्णय लिया गया.बैठक में उपस्थित लोगों ने हिंदु जागरण की सदस्यता ग्रहण करने की अपनी स्वीकृति प्रदान की.बैठक में मुख्य रूप से भातुराम सांडिल, शिव शरण सिंह, प्रदीप मिश्रा, अभय शूलपाणी, सूरज गुप्ता, अजय प्रजापति, हेमंत सांडिल, डॉ . मनोज कोड़ा, शिवा बोदरा, संजय सिंह, तपेश्वर यादव, विवेक बघेल, अमरेश विश्वकर्मा, आनंद उपाध्याय, उमेश रवानी, सोनू चांपिया, नरेंद्र सिंह के अलावा मनोहरपुर शहर, रायकेरा, पुराना मनोहरपुर, पंच पहिया आदि गांवों के काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.