मनोहरपुर-घाघरा पुलिया एप्रोच सड़क का निर्माण नहीं होने से,किचड़मय मार्ग पर ग्रामीणों का चलना हुआ मुश्किल.
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली घाघरा पुलिया का एप्रोच सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों का चलना मुश्किल हो गया है.जिससे प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.विदित हो कि वारिश से पुलिया के दोनो ओर सड़क किचड़मय हो गया है.जिससे प्रखंड के ढिपा एवं राईडीह एवं गणमोर पंचायत के दर्जनों गांवों के लोगों को आने जाने में विकट समस्या उत्पन्न हो गई है.विशेषकर पैदल व साईकिल से आने जाने वाले स्कूली बच्चों एवं दुपहिया वाहनों चालकों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है.ढिपा पंचायत के मुखिया अशोक बंदा ने कहा कि घाघरा पुलिया का निर्माण एम आई विभाग से हो रहा है.कहा कि क़रीब दो वर्ष होने को है.पुलिया का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है.जिससे घाघरा पुलिया के दोनों ओर गार्डवाल एवं एप्रोच सड़क का भी काम पूर्ण नहीं हुआ है.उन्होंने एम आई विभाग के कार्यपालक अभियंता व संबाधित उच्च अधिकारियों से अघुरा घाघरा पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग की है.ताकी स्कूली बच्चों व ग्रामीणों के आने जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.