मनोहरपुर-तोरमुंडा बाज़ार समिति ने ग्रामीणों के संग की बैठक,विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.
मनोहरपुर : प्रखंड के लाईलोर पंचायत अन्तर्गत सहकारी बाजार समिति,तोरमुण्डा,की आवश्यक बैठक महेश आमत की अध्यक्षता में आयोजित की गई.जिसमें आस-पास के गांव के ग्रामीण एवं समिति के सदस्यों की उपस्थिति में बाजार से निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा हुई.१- बाजार का समय दिन में संध्या 05.00( पांच) बजे तक होगा एवंइसके बाद बाजार क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई अनहोनी के लिए बाजार समिति जिम्मेदार नहीं होगी.२.:- बाजार क्षेत्र में दुकानदारों एवं लोगों के लिए आवश्यक सुविधाएं करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों से पहल किया जाय।३.:-लेखा का संधारण जल्द किया जाय।४. अन्यान्य।उक्त बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित सदस्यों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही.जिसमें मुख्य रूप से हरे कृष्णा महतो, दुबराज किन्बो,रत्न मुन्डारी,लाईलोर पंचायत के माननीय मुखिया बिरसा कन्डुलना, सचिव दीपक आयात,सदानंद नायक, घासी राम महतो,जात्रू लकड़ा, बबलू दास आदि ग्रामीण मौजूद थे.