मनोहरपुर-रायकेरा पंचायत में हिंदू जागरण समिति का गठन,संयोजक पंकज एवं सहसंयोजक बने जगदीश.
मनोहरपुर : सोमवार को हिन्दू जागरण की एक बैठक रायकेरा पंचायत के हरि मंदिर के प्रांगण में संयोजक भातुराम सांडील की अध्यक्षता में हुई.जिसमें हिन्दु जागरण संगठन के विस्तारीकरण पर चर्चा हुई. इसके लिए समिति का ग्गठन किया गया. वहीं बैठक में उपस्थित ग्रामीणों की सर्व सम्मति से पदाधिकारीयों का चयन किया गया.संयोजक -पंकज महतो,सहसंयोजक-जगदीश चन्द्र महतो एवं अजय महतो को एवं युवा प्रमुख -राजकुमार महतो,नरेश मुण्डा महिला सुरक्षा - नरेश नायक,महिला संयोजक - श्रीमति बुगनी नायक,महिला सह संयोजक - चन्द्रा देवी को संगठन के कार्य की ज़िम्मेदारी दी गई.आज की बैठक में उपस्थित संगठन के सदस्य, पदाधिकार एवं ग्रामीण समेत मनोहरपुर हिंदू जागरण समिति के प्रदीप कुमार मिश्रा,भातुराम सांडील,पंकज महतो,राजकुमार महतो,नरेश नायक,दिलीप महतो,सनातन दास,शंभु महतो,राजु भेज,रोशन महतो समेत प्रबुद्धजन उपस्थित थे.