मनोहरपुर-सड़क पर एंबुलेंस फंसने से प्रसूति महिला को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका,घर में दिया बच्ची को जन्म.

मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत बरंगा गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क किचड़मय रहने से 108 एम्बुलेंस फंस गया.प्रसूति महिला को समय पर मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका.वहीं दर्द से बेहाल महिला ने घर पर ही बच्ची को जन्म दिया.घटना बीते गुरुवार की है.बरंगा गांव मुंडा टोला निवासी पंकज सुरीन की गर्भवती पत्नी संजू बारला एंबुलेंस के फंसे होने से घर पर ही बच्चे को जन्म दिया. महिला के पति पंकज सुरीन ने बताया की उसकी पत्नी संजू बारला बीते गुरुवार सुबह से ही प्रसव पीड़ा से ब्याकुल थी.उसने 108 एम्बुलेंस को फोन किया.108 एम्बुलेंस पहुंची किंतु उसके घर से महज़ 400 मीटर दूर किचड़मय सड़क के चलते एम्बुलेंस सड़क पर ही फंस गई.स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश की.किंतु एंबुलेंस नहीं निकल पाया.इसके बाद उसने टेम्पो बुलाया किंतु सड़क की दयनीय स्थिति होने से टेम्पो भी नहीं पहुँच पाया.इस दौरान प्रसूति महिला की प्रसव पीड़ा और बढ़ गई.समय पर अस्पताल नही पहुंचने पर सहिया सेल्याणी होनहागा की मदद से महिला का प्रसव घर पर ही कराया गया.उसने बताया की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया है.एक घंटे बाद फंसे एम्बुलेंस को निकाला गया.इसके बाद एंबुलेंस वापस सीएचसी लौट गया.वहीं जच्चा बच्चा के उपचार के लिए आज शुक्रवार को भी ख़राब सड़क के चलते एंबुलेंस घर नहीं पहुंच पाया.वहीं घर पर ही हेल्थकर्मियों के देख रेख में प्रसूति महिला एवं नवजात शिशु का उपचार चल रहा हैं.जच्चा बच्चा दोनों ही सुरक्षित-डॉ.अनिल कुमार. मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम को प्रसूति महिला के घर भेजा गया.जहां मां व नवजात शिशु की हेल्थ चेकअप किया गया.जहां चेकअप के बाद जच्चा व बच्चा दोनों को ही सुरक्षित व वेहतर बताया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.