मनोहरपुर-छोटानागरा राअजजा आवासीय बालक मध्य विद्यालय का छात्र लापता.

मनोहरपुर : प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंर्तगत छोटानागरा स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय के दूसरी कक्षा का छात्र जोज़ोगुटु निवासी गणेश सोरेन (13 वर्ष) पिता शंकर सोरेन विगत 14 सितम्बर से लापता है. परिजनों द्वारा लापता बच्चे को अपने रिश्तेदारों समेत संभावित ठिकानों में पत्ता लगाया किंतु अबतक उसका कहीं पता नहीं चल पाया है.इससे बच्चे के परिजन परेशान हैं.बच्चे के पिता शंकर सोरेन ने बताया कि बेटा गणेश आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ता था. 11 सितम्बर को उसका जन्मदिन था, इसलिये वह जन्मदिन मनाने घर आया था. पुनः 13 सितम्बर को वह स्कूल चला गया और 14 सितम्बर से स्कूल से लापता है. शंकर ने बताया कि 14 सितम्बर को स्कूल जाकर उसके साथियों से पूछा तो बताया कि गणेश स्कूल में साइकिल रखकर कहीं चला गया है.वहीं स्कूल के प्रभारी शिक्षक मंगला कुर्ली ने बताया कि गणेश को उसके अभिभावक 11 सितम्बर को स्कूल से ले गये थे, उसके बाद वह स्कूल नहीं आया है. स्कूल के सभी बच्चे व रसोइया से भी हमने पूछा तो सभी ने कहा कि गणेश को 11 सितम्बर के बाद स्कूल में नहीं देखा गया है. मंगला कुर्ली के अनुसार कुछ बच्चों ने गणेश को 14 सितम्बर को पैदल कुम्बिया गांव की तरफ जाते देखा था. लेकिन वह कहां गया उसके बाबत किसी को कोई जानकारी नहीं है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.