मनोहरपुर-चिड़िया में परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक.

मनोहरपुर : सोमवार को चिड़िया तेनसिंह हार्टिंग में भाजपा नेता भातुराम सांडील की अध्यक्षता में परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.बैठक में क्षेत्र की विभिन्न मुद्दों समेत पार्टी संगठन के अलावा विशेष रूप से आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज मैदान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं अन्नपूर्णा देवी की प्रस्तावित आमसभा की तैयारी पर चर्चा हुई.भाजपा नेता भातुराम सांडील ने कहा कि पूरे पश्चिम सिंहभूम ज़िले में 23 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक परिवर्तन संकल्प यात्रा आयोजित किया जा रहा हैं.जिसका समापन गांधी जयंती के दिन केंद्रीय मंत्रीयों की उपस्थिति में चाईबासा में किया जाएगा.उन्होंने चाईबासा में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा आमसभा कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्टी कार्यकर्त्ताओं व समर्थकों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है.बैठक में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.