मनोहरपुर प्रखंड सभागार में अनासूल दोरेया कंपनी का एजीएम वार्षिक आम सभा बैठक आयोजित,विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.

मनोहरपुर : सोमवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में अनासूल डोरेया किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड मनोहरपुर द्वारा AGM वार्षिक आम सभा बैठक किया गया.जिसमें मुख्य अनिधि के रूप में प्रखंड विकास पद‌धिकारी शक्तिकुंजनंज एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र बडा एवं JSLPS से BPM नरेश कुम्हार ,MKSP से BPM पौलूष लूगून एवं FTC से लक्ष्मण एवं नरायण एवं अनासूल दोरेया कंपनी में CEO सुबोध कुंभकार एवं लेखापल ध्रुवपद् महतो तथा BRP से महेन्द्र महतो (JSLPS) से सोमा होनहागा, एवं कंपनी का चेयर पर्सन जूनिका तिग्गा, एवं सभी BOD सदस्यों के साथ- साथ कंपनी से जुड़ी सभी दिदि उपस्थित थे.उक्त कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन BDO शक्तिकुंज के द्वारा द्वीप प्रज्योलित कर शुभारंभ किया गया.उसके बाद जुनिका तिग्गा द्वारा अनामूल दोरेया कंपनी के बारे में विस्तार पुर्वक बताया गया, उसके बाद लेखापल द्वारा कंपनी का वित्तीय वार्षिक लेखा-जोखा बताया गया, एवं CEO द्वारा अपना परिचय के साथ-साथ विजनेष प्लान के बारे में बताया गया और कंपनी का बकाया राशि का भुगतान एवं equity grant लेने पर सबकी सस्मति हुई. AGM मीटिंग में उपस्थित सदस्य वीणा महतो ,नुपूर बरजो ,देवा प्रेमशीला महतो,लीलावती महतो ,सुधा देवी,चम्पा बेसरा,राजकिशोरी सोरेन ,पद‌मावती महतो,गीता महतों समेत काफ़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.