मनोहरपुर -हिंदू जागरण संगठन ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन,फर्जी दस्तावेज बनाकर रह रहे बाहरी लोगों के विरुद्ध कारवाई की किया मांग.
मनोहरपुर -मनोहरपुर प्रखंड में किराएदारों और बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन कर उचित कार्रवाई के संबंध में गुरुवार को हिंदू जागरण संगठन के द्वारा मनोहरपुर सीओ के माध्यम से एसडीपीओ को मांगपत्र सौंपा गया.उल्लेखनीय है कि मनोहरपुर प्रखंड में किराए के मकानों में बाहर से आकर एक बड़ी संख्या में लोग रह रहे हैं.किंतु, नियमानुसार अब तक उनका कोई सत्यापन नहीं किया गया है.साथ ही, प्रखंड में कई लोगों के अवैध रूप से आधार कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेज फर्जी तरीके से बनाकर रहने और उनके द्वारा विभिन्न अवैध कार्य किए जाने की अपुष्ट खबरें हैं.इससे भविष्य में सामाजिक सौहार्द्र को खतरा उत्पन्न हो सकता है.तथा मांगपत्र के माध्यम प्रशासन से ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध उचित कारवाई करने की मांग की है.