मनोहरपुर विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू सुप्रीमो ने भरी हुंकार, 25 साल बनाम 5 साल व राजा और रंक के बीच की है लड़ाई .
मनोहरपुर: मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र के इस बार का चुनाव 25 साल बनाम 05 साल एवं राजा और रंक के बीच की लड़ाई है. क्षेत्र के लोगों को यह तय करना है कि इस क्षेत्र से एक राज परिवार को ही राज करने देना है या क्षेत्र के एक साधारण परिवार से ताल्लुक़ रखने वाले माटी से जुड़े लाल को नेतृत्व करने देना है. उक्त बातें बुधवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मनोहरपुर अवस्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित एनडीए गठबंधन की विधानसभा स्तरीय बूथ कमिटियों की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पिछले 2019 के विधानसभा चुनाव में हमारी वैचारिक मतभेद का लाभ एक दल को मिला. किंतु इन लोगों ने कभी भी झारखंड की अस्मिता का सम्मान की रक्षा नहीं की और नाही लोगों को हित में काम किया है. कहा कि जोबा मांझी और मैं एक साथ बिहार की राजनीति में पदार्पण हुआ था. उस समय सत्ता पक्ष के समर्थन में जोबा मांझी अलग झारखंड राज्य की मांग को दरकिनार कर सत्ता की गोद में जा बैठी. ऑर हमने अलग झारखंड राज्य की माँग पर सत्ता के वजाय विपक्ष में बैठने का निर्णय लिया. एनडीए ने ही राज्य को अलग दर्जा दिलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि एक राज घराने का मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से 25 सालों से शासन चल रहा है. लेकिन उन्हें लोगो की चिंता नहीं है. जो कि स्थानीय लोगों के लिए एक चुनौती है. आज भी मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती .गुदड़ी,बनगांव में विकास कोसो दूर है. इसकी जिम्मेवारी लंबे समय से शासन करनेवाले जनप्रतिनिधि की है. कहा कि मनोहरपुर की जनता पीढ़ी दर पीढ़ी व्यवस्था से त्रस्त है.बदलाव चाहती है. इसलिए हम लोगों को अगली पीढ़ी के नेतृत्व से बचाना है. कहा कि लोगों में परिवर्तन आ गया किंतु नेतृत्व नहीं बदला. कहा कि पीढ़ी का राज खत्म करना ही मतदान का सही माईने में जनहित का मुद्दा है. ताकि क्षेत्र के लोगों को क्षेत्र का ही नेतृत्व मिले. इस बार क्षेत्र में नेतृत्व का बदलवा सुनिश्चित है. यह लड़ाई मनोहरपुर की आम जनता की है.उन्होंने सभी को एकजुट होकर चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए उसीअनुरूप तैयार रहने को कहा. हमें 5 साल चाहिए, जो 25 साल में नहीं हुआ वो 5 साल में कर के दिखाएंगे. डॉ.दिनेश चंद्र बोईपाई आपके बीच का एक सामान्य व्यक्ति है. यदि आप इन्हें अपना आशीर्वाद दे कर जीताते हैं तो मैं स्वंय आपके समक्ष हर समय उपलब्ध रहूँगा. और आप मुझसे सीधा संवाद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक हजार टका से महिला सम्मान नहीं मिलता. महिलाओं का सम्मान पुरुषों के बीच बराबरी का स्थान मिलने से होता है. वहीं महिलाओं की सशक्तिकरण व उन्मुखीकरण के लिए एनडीए की सरकार ने ही महिला स्वंय सहायता समूह का गठन किया था. इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा,संतोष महतो,अमित महतो,शिवप्रताप सिंहदेव,राजु सांडिल,मोहन लाल चौबे,शंकर सिंह मुंडारी,अनादि महतो.मनोज सिंह के अलावा काफी संख्या में एनडीए गठ बंधन के मंडल अध्यक्ष समेत पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.