मनोहरपुर- 7 सूत्री मांगों के समर्थन मे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षाकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर.
मनोहरपुर: सात (7) सूत्री मांगों के समर्थन में कस्तूरबा गांघी बालिका आवासीय विद्यालय मनोहरपुर मेदासाईं के शिक्षाकर्मी हड़ताल पर हैं. हड़ताल के चलते विद्यालय के मेन गेट पर ताला लटकता देखा गया. जिससे विद्यालय में पठन - पाठन व्यवस्था पूरी तरह से बाधित गई है. मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गा पूजा की छुट्टी समाप्त होने के बाद विती सोमवार को विद्यालय की कुछ बच्चियां स्कूल आई थीं. किंतु उन्हें वापस घर भेज दिया गया. आज मंगलवार को भी विद्यालय में एक भी छात्रा उपस्थित नहीं थी. जिससे विद्यालय परिसर में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. विदित हो कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ के बैनर तले शिक्षाकर्मी अपनी 7 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल में जाने को लेकर संघ की ओर से विगत 8 अक्टूबर को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य निदेशक को पत्र देकर अपनी मांगों को रखा था.जिसमें वेतन वृद्धि, मेडिकल समूह बीमा, कर्मियों का भविष्य निधि कटौती, केजबीवी में कार्यरत पुरुष लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर को मकान किराया भत्ता देने, कार्यरत शिक्षिकाओं और कर्मियों को शिक्षा विभाग के किसी भी नियमित नियुक्ति में आरक्षण का प्रावधान, कार्यरत कर्मियों को अर्जित अवकाश का प्रावधान और सेवा नियमितीकरण जैसी मांगें समाहित हैं. वहीं सूत्रों के मुताबिक़ मंगलवार को रांची में संघ के प्रतिनिधियों और सरकार के आला अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद हड़ताल स्थगित होने की बात सामने आ रही है. इस संबध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.