मनोहरपुर-डी०ए०वी० चिरिया केखिलाडियो ने 7 मेडल अपने नाम किए,छात्रा तृप्ति सेनापति,राखी श्री नाग एवं प्रियंका शर्मा ने स्वर्ण पदक बटोरे

मनोहरपुर: ऑल इंडिया गोजू रथ कूराटे फेडरेशन की ओर से राँची मे दो दिवसीय ईस्टे जोन कराटे चैम्पियनशिप बीते 27 और 28अक्टूबर को कराया गया. इसमें डी०ए०वी० चिरिया केखिलाडियो ने 7 मेडल अपने नाम किए. स्कूल के खेल प्रशिक्षकऔर कराटे कोच सुमित सेनापति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में झारखण्ड के अलावा, बिहार, ओडिशा, 40 बंगाल औरछत्तीसगढ़ से लगभग 240 खिलाडियों ने हिस्सा लिया .पदक विजेताओं के नाम में छात्रातृप्ति सेनापति को सब जूनियर की प्रतियोगिता के काता और कुमिते में 02 स्वर्ण पदक मिले .ठीक इसी तरह से छात्रा अन्वेषा मिश्रा ने सब जूनियर बालिका वर्ग के काता और कुमिते में 01 रजत और 01 कॉस्य पदक प्राप्त किए. 12 से 14 वर्ष बालिका वर्ग में काता और कुमिते में राखी श्री नाग को एक स्वर्ण पदक एक काँस्य पदक मिले. आठ से 10 वर्ष बालिका वर्ग के काता में 01 स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक छात्रा प्रियंका शर्मा ने बटोरे. कराटे कोच सुमित सेनापति के अगुवाई में स्कूल के प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को स्कूल के प्रार्थना सभा में सम्मानित किया साथ ही साथ ही स्कूल का प्रतिनिधित्व कर रहे सुमित सेनापति की तहे दिल से प्रशंसा की. स्कूल के प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने बच्चों को बताया कि कराटे एक व्यक्तिगत खेल है.इसलिए इसका ध्यान किसी अन्य व्यक्ति या टीम के साथ प्रतिस्पर्धा करने पर नहीं, बल्कि खुद के साथ प्रतिस्पर्धा करने पर होता है.यह 'स्वयं पर ध्यान' निरंतर सुधार के साथ उन लोगों में आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास विकसित करता है जो इसका अभ्यास करते हैं.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील