मनोहरपुर-वाहन चेकिंग के दौरान,एफएसटी टीम ने बालू लदे हाइवा ट्रक को किया जब्त, कारवाई के लिए जिला खनन विभाग को किया सूचित.
मनोहरपुर : चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान फ्लाइंग सर्विलांस टीम(एफएसटी) ने आज दिनांक 28 अक्टूबर दिन सोमवार को बालू से लदे एक हाइवा ट्रक को भी पकड़ा है. तथा अग्रेतर कारवाई हेतु पुलिस जब्त हाइवा ट्रक को मनोहरपुर थाना परिसर में रखा गया है. वहीं एफ़एसटी टिम के द्वारा जब्त बालू से लदा हाइवा ट्रक जो की ओडिसा तीतरकेला से मनोहरपुर की ओर लाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान सरकारी चालान रूट परमिट आदि संबंधित कागजात की जांच की गई. जिसमें उक्त हाइवा ट्रक का चालान की जांच के लिए जिला खनन विभाग को भेज दिया है. ज्ञात हो कि मनोहरपुर अवस्थित कोयल नदी के विभिन्न घाटों से रोजाना भारी मात्रा में हाइवा और ट्रैक्टर के जरिए बालू की तस्करी की जा रही थी. किंतु इधर फिलहाल चुनाव के दौरान वाहन चेकिंग के दौरान एफ़एसटी टिम की सक्रियता से अवैध बालू परिवहन में कमी आई है. विदित हो की जिला खनन विभाग कार्यालय चाईबासा में होने के कारण अधिकारी अवैध बालू खनन व परिवहन रोकने में विफल है.जिसके चलते बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ गया है.