मनोहरपुर- सीएचसी में एसपी छिड़काव हेतु,प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित.
मनोहारपुर : मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को मलेरिया रोग रोकथाम हेतु एसपी छिड़काव के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया. जिसमें छिड़काव कर्मी समेत स्वास्थ्य कर्मीगण उपस्थित थे. प्रशिक्षण जिला भीबी डी सलाहकार शशिभूषण महतो के द्वार छिड़काव कर्मीयों को प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने सर्वाधिक मलेरिया प्रभावित वाले क्षेत्रों में छिड़काव कार्य को शुरू करने के उपरांत सामान्य क्षेत्रों में एसपी का छिड़काव करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा की यह छिड़कावकार्य मनोहरपुर सीएवसी अंतर्गत 17 एचएससी के कुल 104 ग्रामों में किया जायेगा . जिससे 79245 जनसंख्या लाभान्वित होंगे. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य रूप से मनोहरपुर मलेरिया निरीक्षक हरविन्द्र कुमार,एफ़एलए मनिष सिन्हा, क्षेत्रकार्य बिनु सिंह लागुरी व सीएचसी के सभी एमपीडब्लू एवं छिड़काव कर्मीगण उपस्थित थे.