मनोहरपुर- चुनावी अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन हुए सक्रिय,जराईकेला अंतरराज्यीय चेकपोस्ट व बूथों का किया निरीक्षण.

मनोहरपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होते ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारीयों की सक्रियता बढ़ गई है. वहीं चुनाव के मद्देनजर अंतर्राज्यीय व अंतरजिला चेकनाका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ताकी चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी एवं चुनावी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न ना हो सके. इसे निपटने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेशानुसार सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के संदिग्ध वस्तुओं का अवैध परिवहन नहीं होने पाये जिससे चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके. इसके लिए स्थानीय प्रशासन व पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय और अंतर्जिला सीमावर्ती क्षेत्र स्थित चेकनाका पर 24x7 सघनता से सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जा रही है. रविवार को मनोहरपुर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी शक्ति कुंज और सीओ प्रदीप कुमार ने जराईकेला स्थित  अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. साथ ही चुनावी ड्यूटी में तैनात सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को रोस्टर के अनुसार गंभीर और अलर्ट होकर वाहनों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का दिशा निर्देश दिया. वहीं आने जाने वाले सभी वाहनों का निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में इंट्री का जांच किया गया. इसके अलावा प्रखंड के विभिन्न बूथों और कलस्टर का भी निरीक्षण किया गया. इस मौके पर बीपीआरओ राजेन्द्र बाड़ा,जेई मकरध्वज नायक, बीएलओ सुपरवाइजर सच्चिदानंद प्रसाद, सुरेश यादव, निरंजन गोप आदि उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.