मनोहरपुर-भाकपा माओवादी आहुत बंद का ब्यापक असर,जनजीवन अस्त व्यस्त.
मनोहरपुर : 15 अक्टूबर मंगलवार को मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में भाकपा माओवादीयों का एक दिवसीय बंद का व्यापक असर देखने को मिला.बंद से आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा.हालांकि माओवादीयों ने बंद के दौरान प्रेस की गाड़िया,एंबुलेंस,दूध सप्लाई और हॉस्पीटल की आपातक़ालीन सेवा बंद से मुक्त रखा है.वहीं भाकपा माओवादीयों के बंद से मनोहरपुर व आनंदपुर में सभी सरकारी व ग़ैरसरकारी प्रतिष्ठान के अलावा चिड़िया लौह अयस्क खदान बंद रहे.जिससे उत्खन्न एवं ढुलाई कार्य बाधित रहा. इस दौरान नियमित रेल यात्री व गुड्स ट्रेनों का परिचालन बदस्तूर जारी रहा.किंतु लंबी दूरीयों और लोकल स्तर पर छोटे बड़े यात्री वाहनों समेत मालवाहक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित रहा.जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बंद से सड़क बिरान व सुनी रही.वहीं बंद को देखते हुए मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत आने वाले सभी पांचो थाना क्षेत्र मनोहरपुर,आनंदपुर,जराईकेला,छोटानागरा एवं चिड़िया ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन,सीआरपीएफ(कोबरा)एवं रेल सुरक्षा बल के जवान चाकचौबंद दिखे.