मनोहरपुर-चक्रवाती तूफ़ान दाना का दिखा असर,तेज हवाओं के साथ बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित.
मनोहरपुर: चक्रवाती महा तूफ़ान दाना का असर मनोहरपुर में भी देखने को मिला. जहां आज सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया. इसे देखते हुए झारखंड में भी राज्य सरकार अलर्ट है.जिससे राज्य भर में सरकारी व ग़ैर सरकारी शिक्षा संस्थानों को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दिया है. उल्लेखनीय है की पश्चिम बंगाल और ओडिसा के समुद्री तट से 110 किलो मीटर तेज रफ्तार से चल रही हवाओ के बीच चक्रवाती तूफ़ान दाना के टकराने से इसका असर झारखंड समेत 7 राज्यों में भी दिख रहा है.वहीं चक्रवाती दाना महा तूफ़ान से मुख्य रूप से देश के पश्चिम बंगाल और ओड़िसा में भारी तबाही मची हुई है.जिसके चलते इन दोनों राज्यों में सरकार अलर्ट मोड़ पर है.तथा एन डी आर एफ़ की टीम प्रभावित इलाक़ों में जाकर राहत कार्य में जुट गई है. वहीं इस चक्रवाती महा तूफान से हवाई सेवा व ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हो गया है.