मनोहरपुर-डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया माइंस में दीपोत्सव

मनोहरपुर: डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया माइंस में दीपोत्सव तथा छठ पर्व को लेकर एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन स्कूली बच्चों के द्वारा की गई.स्कूल के प्राचार्य शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में दीप प्रजवलनन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे शामिल दिखे. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया. स्कूली बच्चों ने कविता पाठ एवं विचारों के माध्यम से छठ पर्व का महत्व पर परिचर्चा की. स्कूल के प्प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने बच्चों को दीपावली का महत्व बताया एवं जीवन में अत्सो मॉ सद्गमय के संदेश के अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ाने के लिए कई प्रेरणादायक तथ्य बताएं. इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अन्य सहायक अध्यापकों समेत छात्र छात्रायें उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.