मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा गाँव का लाल अपने सपनो को पूरा करने के लिए देश के शरहदों के पार ईरान देश में एक शिपिंग कंपनी में मर्चेंट नेवी इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई हैं. आहलाद ईरान चरक पोर्ट में पोस्टेड था और कंपनी के अनुसार ड्यूटी के दौरान आह्लाद महतो की एक दुर्घटना में मौत विगत 27 मार्च 2025 को हो गई थी. दुर्घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी परिवार को शव नहीं मिल पाया है. वहीं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अमित महतो ने इस मामले को लेकर पहल करते हुए परिजनों को ईरान से मृतक का शव लाने में मदद के लिए सरकार से और ईरान में कार्यरत कर्मियों से मदद की अपील की हैं. चुंकी मृतक के परिजनों द्वारा दिन रात सरकारी दफ्तरों के ठोकर खाने के बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम अब तक नहीं मिल पाया है. उन्होंने झारखंड सरकार और केन्द्र सरकार से भी अपील की हैं कि जल्द से जल्द मृतक के पार्थिव शरीर को घर लाने में परिवार को सहायता करें.
मनोहरपुर/आनंदपुर : आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समीज में मंगलवार सुबह राशन दुकान में आग लगने से लाखो की संपत्ति जलकर ख़ाक हो गया. इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक़ घटना आज सुबह 7: 30 बजे की है. प्रत्येक दिन की तरह आज सुबह वृद्ध महिला 60 वर्षीय अपने घर की दुकान पर दुकानदारी कर रही थी. तभी इस दौरान एक अज्ञात युवक ने अपने वाहन में पेट्रोल भराने के लिए दुकान में पेट्रोल लेने के लिए आया. वही पेट्रोल देने के क्रम में दयमंती राउत ने उस युवक के वाहन में पेट्रोल भर रही थी. तभी वह युवक ने सिगरेट जला दिया. जिससे चिगारी पैट्रोल में जा लगी. इस वजह से उसके पुरे दुकान में आग लग गई. वही आग लगता देख अज्ञात युवक मौका देख वहाँ से फरार हो गया. वहीं दुकान में आग लगता देख वहाँ मौजूद गांव के सभी ग्रामीण घर के समीप नदी व अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने लगे. इस घटना कि खबर आनंदपुर थाना प्रभारी को मिलते ही मौके पर दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे. तथा इस घटना को लेकर आगे कि कारवाई में जुट गये है. आग लगने से लाखों का नुकसानः- आग लगने से दयमंती राउत के घर के दुकान में 1 लाख 50 हजार न...
मनोहरपुर : रामनवमी के अवसर पर आगामी 6 अप्रैल दिन रविवार को आयोजित रामनवमी जुलूस के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, मनोहरपुर में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने हेतु संबंधित दिशा निर्देश जारी किया है. इस संदर्भ में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मनोहरपुर अंतर्गत गमनवमी के जुलूस पर विशेष ध्यान रखते हुए प्रशासन द्वारा दिए गए रूट संबधित फीडर के लाईनमैन मौके पर मौजूद रहेंगे एवं समय-समय पर कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे.संबंधित लाईनमैन अपने फीडर से निकलने वाले जुलूस के दौरान अखाड़ा समिति के लोगों से संपर्क में रहेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की घटना घटित ना हो पाए.इस दौरान सभी लाईनमैन को अपने फुल यूनिफोर्म एवं सभी सुरक्षा उपकरण के साथ तैनात रहने का दिशा निर्देश दिया गया है.