वन विभाग ने अवैध बालू लदे तीन हाइवा ट्रको को किया ज़ब्त,कारोबारियों में मचा हड़कंप.
मनोहरपुर: रविवार सुबह वन विभाग की टीम ने किरीबुरू थाना क्षेत्र अंतर्गत सैडल के समीप अवैध बालू लदे तीन हाइवा ट्रको को ज़ब्त किया है. इस कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप का माहौल है. वहीं जब्त हाइवा ट्रको को बराईबुरु चेकनाका के पास रखा गया है. कारवाई डीएफ़ओ के निर्देश पर हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक जब्त हाइवा ट्रको में अवैध बालू लोड है. जिसे मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी स्थित तिरला तथा अन्य घाटों से उठाव किया गया. वन विभाग द्वारा जब्त किए गए अवैध बालू से लदे हाइवा ट्रक मनोहरपुर निवासी राजेश यादव उर्फ गोविंदा, राकेश उपाध्याय उर्फ छोटू पंडित तथा एक अन्य व्यक्ति का है. सूत्रो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीएफओ को सारंडा के विभिन्न गांवों के मानकी-मुंडाओं ने शिकायत की थी कि सूर्यास्त के बाद तथा सूर्योदय के पहले आरक्षित वन क्षेत्र की सड़कों पर भारी वाहनों का परिचालन वर्जित है, लेकिन रात भर मनोहरपुर एवं बड़ाजामदा के बीच मुख्य सड़कों पर भारी वाहनों का परिचालन जारी रहता है. जिससे वन क्षेत्र में रहने वाले जंगली पशुओं के साथ साथ वनपर्यावरण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग भी की गई थी. इसको देखते हुए डीएफओ के निदेश पर यह कार्रवाई की गई है. जब्त किए गए एक हाइवा के चालक बबलू तोरकोट ने बताया कि उसके पास बालू का चालान नहीं था. बालू मनोहरपुर के तीरला घाट से उठाया गया था. और उक्त बालू लदे हाइवा ट्रक को वह बोलानी लेकर जा रहा था. जबकि एक अन्य चालक जेम्स हेम्ब्रम ने बताया कि उसके हाइवा में ओड़िशा के बिश्रा के तेतरकेला से बालू उठाव किया गया था. तथा दूसरे रुट का परमिट था लेकिन रुट बदलकर बोलानी जा रहा था. जबकि एक अन्य हाइवा के चालक प्रकाश बिरुवा ने बताया कि तेतरकेला बालू घाट से बालू उठाया गया था. परंतु उसके पास चालान नहीं था.
नियमों को ताक पर रखकर अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा है. वन विभाग द्वारा अवैध बालू से लदा 3 हाइवा ट्रक को जप्त किया गया है. साथ ही खनन विभाग को सूचित कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.मनोहरपुर क्षेत्र से बालू का उठाव किया गया है. और खनन क्षेत्र वन विभाग के अंतर्गत आता है या नही इस पर जाँच की जा रही हैं.अभिरूप सिन्हा, डीएफओ, सारंडा.
वन विभाग ने अवैध बालू लदा 3 हाइवा ट्रको को जब्त किया है, इसकी जानकारी प्राप्त हुई है. वहीं मनोहरपुर से लगातार अवैध रूप हाइवा ट्रको से बालू की तस्करी की सूचना मिल रही है. अवैध बालू का खनन का मामला काफी गंभीर है.इस पर खनन विभाग की नजर है. अतिशीघ्र मनोहरपुर क्षेत्र में भी कार्रवाई की जाएगी. मेघलाल टुडू, जिला खनन पदाधिकारी, प. सिंहभूम.