मनोहरपुर-विधानसभा चुनाव के मद्देनजर,एनडीए गठवंधन के साझा उम्मीदवार डॉ.दिनेश चंद्र बोईपाई की जीत को लेकर, समन्वय समिति की बैठक.
मनोहरपुर: मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र का इस बार का मतदान काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.जनता चाहेगी तो तीस साल की खानदानी परंपरा को ख़त्म कर सकती है. एनडीए गठवंधन के साझा उम्मीदवार एवं आजसू पार्टी के प्रत्याशी के रूप मैं डॉ. दिनेश चंद्र बोईपाई ने 25 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने के बाद शनिवार को मनोहरपुर में आजसू और भाजपा की एक समन्वय बैठक हुई. बैठक में हर हाल में एनडीए प्रत्याशी दिनेश चंद्र बोईपाई को जिताने को लेकर रणनीति बनाई गई. पार्टी के रणनीतिकारों ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आपसी मतभेद भुलाकर एनडीए प्रत्याक्षी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की. गई. बैठक में घटक दलों के नेताओं समेत कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान बूथ स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर चुनावी रणनीति बनाने एवं चुनाव जीतने का मंत्र दिया. साथ ही कहा गया कि चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार की प्राथमिकता देने और उनकी जीत तय करने तथा जो मनोहरपुर विधानसभा का वोटर भी नहीं है, उसे हर हाल में हराना है. वहीं बैठक में झामुमो प्रत्याशी को लेकर परिवारवाद का भी आरोप लगाया गया और कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियोॉ के कारण क्षेत्र में अराजकता फैल रही है और वे लोग हमारे आदिवासी बहनों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं.यह एक असहनीय बात है. इसलिए हर हाल में एनडीए प्रत्याशी डॉ. दिनेश चंद्र बोईपाई को जिताना जरूरी है. नेताओं ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने को दिनेश चंद्र बोईपाई समझे और उसी अनुरूप जीत सुनिश्चित करें. तभी हम मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल कर सकते हैं. वहीं प्रत्याशी डॉ . दिनेश बोईपाई ने अपने संबोधन में कहा कि यहाँ की जनता परेशान है और मनोहरपुर की जनता बदलाव चाहती है. परिवार वाद हमेशा क्षेत्र के लिए खतरा होता है. कहा कि वे 30 साल से विधायक एवं मंत्री रही कभी यहां के रेलवे क्रॉसिंग की समस्या पर ध्यान नहीं दिया और नाही रेलवे ओवर ब्रिज के बारे में बोली,न तो कभी आंदोलन की बात कही.
बैठक से गायब रहे भाजपा के मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्षदूसरी ओर बैठक से भाजपा के मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष राजा सुरीन का गायब रहना चर्चा का विषय बना रहा. इसे लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष किशोर डागा ने कहा कि उन्हें सूचित किया गया था, परंतु वे नहीं आए. अब वे किस कारण से अनुपस्थित हैं, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. बैठक में रामलाल मुंडा, संतोष महतो, अमित महतो, शिवप्रताप सिंहदेव, अमरेश प्रधान, किशोर डागा, आलोक रंजन सिंह, बहनु तिर्की, मनोज सिंहदेव, सुशीला टोप्पो, सीमा मुंडारी, शंकर मुंडारी, बिरसा मुंडा, अमरेश विश्वकर्मा, अनादि महतो के अलावा भाजपा और आजसू के काफी संख्या में कार्यकर्ता आदि मौजूद थे.