मनोहरपुर: नक्सली द्वारा बंद के दौरान नक्सली बैनर पोस्टर व पेड़ काट कर सड़क मार्ग को बाधित करने की कोशिश.
मनोहरपुर: मंगलवार को भाकपा माओवादी का बंद के आह्वान पर बीते सोमवार मध्य रात्रि को बंद को सफल बनाने के लिए मनोहरपुर थाना क्षेत्र में कई जगह पर बैनर व पोस्टर लगाए गए. नक्सलियों ने मीनाबाजार चौक में बैनर व पोस्टर लगाया. जबकि मनोहरपुर राउरकेला ओडिसा की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित रबंगदा गांव के समीप नक्सलियों ने यातायात बाधित करने की उद्देश्य से सड़क पर पेड़ काट कर गिरा दिया. पुलिस को मंगलवार सुबह इसकी जानकारी मिलने पर मार्ग से पेड़ को हटा दिया गया. साथ ही मीनाबाजार स्थित चौक पर लगे बैनर व पोस्टर को भी जब्त कर लिया गया.