मनोहरपुर-विधान सभा क्षेत्र से झारखंड पार्टी के प्रत्याक्षी महेंद्र जामुदा,ने अपने पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान.
मनोहरपुर: मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र से झारखंड पार्टी के प्रत्याक्षी महेंद्र जामुदा मंगलवार को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोईलकेरा व सोनुवा प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने गोईलकेरा व सोनुवा प्रखंड के विभिन्न गाँवों में डोर टु डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने इसके पूर्व आंदोलनकारी शहीद दिऊ कोड़ा की शहीद स्थली पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. उन्होंने इसके उपरांत गोईलकेरा प्रखंड के बिला गांव से झारखंड पार्टी के प्रत्याशी श्री जामुदा ने अपना प्रचार प्रसार शुरू किया, जिसमें कुला गावँ, सोनुवा के बैधमारा, सोनुवा,मुहलडीहा.बलजोड़ी, आदि गाँवो का दौरा किया, और अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया,सभी ने कहा इस बार बदलाव जरूरी हैं और बदलाव होगा हम सभी का समर्थन इस बार झारखण्ड पार्टी के साथ हैं,