मनोहरपुर-विधान सभा चुनाव के मद्देनजर,जराईकेला में झारखंड व उड़ीसा पुलिस की इंटर-स्टेट मीटिंग आयोजित.

मनोहरपुर: सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जगदीप लकड़ा पुलिस उपाधीक्षक मनोहरपुर की अध्यक्षता में जराईकेला थाना क्षेत्र के पंचायत सचिवालय मकरंडा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड एवं उड़ीसा पुलिस की संयुक्त एक इंटर-स्टेट मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में मुख्य रूप से डी0वाई0एसपी0 बिसरा सुंदरगड़ उड़ीसा , पुलिस निरीक्षक मनोहरपुर अंचल, थाना प्रभारी बिसरा थाना, थाना प्रभारी केवलांग थाना ,थाना प्रभारी चांदीपोस थाना ,थाना प्रभारी आनंदपुर थाना ,थाना प्रभारी जराईकेला थाना ,थाना प्रभारी मनोहरपुर थाना एवं सी0आर0पी0एफ0 134 के प्रतिनिधि एवं पु0अ0नी0 उपेंद्र कुमार शामिल हुए. जिसमें विशेष रूप से झारखंड राज्य के होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई. तथा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को निष्पादित करने हेतु आवश्यक विचार विमर्श किया गया.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.