मनोहरपुर-पुलिस छापामारी कर घर से,भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब किया बरामद.

अवैध विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार गया जेल.मनोहरपुर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मनोहरपुर पुलिस विधिव्यवस्था को लेकर चाकचौबंद है. इसके लिए स्थानीय पुलिस क्षेत्र में गस्ती अभियान तेज कर दी है. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार बिती शुक्रवार देर शाम मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर पुलिस ने कई अवैध सराब ठिकानों में छापेमारी कर घर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. डीएसपी जयदीप लड़का ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पुराना मनोहरपुर गाँव के शंकर भंज व दामोदर सुरीन के घर पर अवैध रूप से विदेशी सराब की बिक्री हो रही है. जिसके आधार पर शुक्रवार की देर रात पुलिस द्वारा छापेमारी किया गया. इस दौरान दोनों के घर से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित राशि 15,130.80 रुपया बताई जा रही है. जिसे विधिवत रूप से जब्ती सूची बना कर जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त शंकर भंज को मौके से गिरफ्तारी कर लिया गया है. जब कि दामोदर सुरीन ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त शंकर भंज को पुलिस सुसंगत धारा में आज शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा जेल भेज दिया है.जबकि मनोहरपुर पुलिस मौके से फ़रार दूसरे अभियुक्त दामोदर सुरीन को गिरफ़्तार करने के लिए करवाई कर रही है. मनोहरपुर पुलिस ने इस मामले पर केश दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.साथ ही अवैध रूप से इस कारोबार में संलिप्त लोगों के ठिकानों पर छापेमारी में जुट गई है. छापामारी अभियान के मौके पर पुलिस निरिक्षक रणविजय शर्मा, थाना प्रभारी अमित खाखा, जेएसआई मयंक प्रसाद, राजेश कुमार यादव ,अर्जुन कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.पुलिस द्वारा जप्त विदेशी शराब की सूची :-1) किंग फिशर बीयर (650ml) 30 पीस(2) गॉड फादर बीयर (650ml) 42 पीस(3) किंग फिशर कैन बीयर (500 मिली) 20 पीस(4) रॉयल स्टेज विशकी (180ml) 06 पीस(5) मैकडॉवेल्स विशकी (180ml) 13 पीस(6) Mc.Dowells Rum (180ml) 03 पीस(7) मैकडॉवेल्स विशकी (750ml) 01 पीस

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.