मनोहरपुर-पुलिस अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को किया ज़ब्त,कारोबारियों में मचा दहशत.

मनोहरपुर: वीति रविवार रात मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश मंदिर के समीप पुलिस रात्रि गस्ती के दौरान अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को ज़ब्त किया है. पुलिस की कार्रवाई से अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में दहशत व्याप्त है. वहीं जब्त ट्रैक्टर को मनोहरपुर थाना परिसर में रखा गया है. अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर की ज़ब्ती रात्रि पुलिस गस्ती के दौरान हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक जब्त ट्रैक्टर में अवैध बालू लोड है. जिसे मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी स्थित तिरला तथा अन्य घाटों से उठाव किया जा रहा है. मनोहरपुर पुलिस द्वारा जब्त किए गए अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर मनोहरपुर निवासी मो.फारूक का है. गैरकानूनी ढंग से अवैध बालू का परिवहन किए जाने के दौरान मनोहरपुर पुलिस अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. साथ ही खनन विभाग को सूचित कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.अमित कुमार खाखा थाना प्रभारी, मनोहरपुर, पश्चिम सिंहभूम (झारखंड)

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.