अस्तित्व की लड़ाई में हेमंत सोरेन सरकार का साथ दें: जोबा माझी

प्रत्याशी जगत माझी के साथ सांसद ने विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से संवाद कर मांगे वोटमनोहरपुर: मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी जगत माझी के पक्ष में मंगलवार को सांसद जोबा माझी ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान प्रत्याशी जगत माझी भी उपस्थित रहे. सांसद और प्रत्याशी जगत माझी ने जनसंपर्क अभियान के क्रम में ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर झारखंड के विकास के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की. सांसद ने डिम्बुली पंचायत के तुमसाई गांव में ग्रामीणों से 13 नवंबर को जगत माझी के समर्थन में मतदान की अपील करते हुए कहा ये चुनाव हमारे लिए अस्तित्व की लड़ाई से कम नहीं है. एक तरफ जल, जंगल और जमीन की रक्षा के संघर्ष करने वाले हैं तो दूसरी तरफ जंगलों को उजाड़ पूंजीपतियों को सौंपने वाले लोग हैं. सांसद ने लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी साथ देने की अपील की. प्रत्याशी जगत माझी ने कहा शहीद पिता देवेंद्र माझी के सिद्धांत और मां के संघर्षों को मुकाम तक पहुंचाने के लिए आप सबके बीच आया हूं. कहा आपका साथ मिला तो सांसद के मार्गदर्शन में क्षेत्र में विकास के पहिये को गति देने का काम करेंगे. सांसद जोबा माझी और प्रत्याशी जगत माझी ने तुमसाई के अलावा हाकागुई, अरवकोचा, नंदपुर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मानुएल बेक, मुखिया अशोक बांदा, बंधना उरांव, मुकेश रजक, लालजी सिधु, मरसालन सुरीन, विषय अंगरिया, मानकी सोमनाथ सुरीन, डाकुवा बुधराम चेरेवा, धनीराम, अमर महतो, बिट्टू महतो आदि कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.