मनोहरपुर-संत अगस्तीन उच्च विद्यालय के दिवंगत छात्र प्रेम अंगरिया को,शिक्षक व छात्र छात्राओं ने दी श्रद्धांजलि.
मनोहरपुर: संत अगस्तींन उच्च विद्यालय मनोहरपुर के दशम वर्ग के छात्र प्रेम अंगरिया के निधन पर विद्यालय परिवार काफी आहत है. सोमवार को विद्यालय सभागार में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर छात्र कि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. शोक सभा में उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य संजय डुंगडुंग एवं सहायक शिक्षक समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे विदित हो कि मृतक छात्र प्रेम अंगरिया गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चीनी बारी का निवासी है. वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहा था.तथा उसका ईलाज राउरकेला में चल रहा था.किंतु दिनांक 20/10/2024 दिन रविवार को राउरकेला स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. वहीं छात्र के आकस्मिक मृत्यु से उसके परिजनों समेत विद्यालय परिवार शोकग्रस्त हैं.