मनोहरपुर- सारंडा के समता व बालिबा के बीच जंगली मार्ग पर आइईडी बलास्ट के जद में आने से एक ग्रामीण की हुई मौत.पुलिस करवाई में जुटी.
मनोहरपुर : अतिनक्सल प्रभावित सारंडा के जराइकेला थाना क्षेत्र में आइईडी ब्लास्ट के जद में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. मृतक 41 वर्षीय सुनील सुरिन सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र अंतर्गत जराइकेला थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव का रहने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक सुनील सुरीन जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंडा के समता और बालिबा के बीच जाने वाले जंगली मार्ग पर अपने साथियों के साथ सियाली पत्ता तोड़ने एवं अपने पालतू मवेशियों को चराने के लिए गया हुआ था. वहीं देर शाम घर लौटने के उस दौरान पुलिस को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाए गए आइईडी बम के जद में उसका पैर सपर्श हो गया और जिससे आईईडी बम ब्लास्ट हो गया.तथा उसके जद में आने से ग्रामीण सुनील सुरीन गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में सुनील को उसके साथियो ने उसके घर ले आया . जहां परिजन उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय अपने घर में ही रखे हुए थे.और नाहीं इसकी जानकारी पुलिस को दिया . वीती गुरुवार देर शाम उसकी मौत हो गई. वहीं शुक्रवार को इसकी सूचना मिलने पर पुलिस नावाडीह स्थित उसके घर पहुँची और उसके शव को बरामद कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटगई है.