मनोहरपुर-सुदूरवर्ती सारंडा के छोटानागरा (एचएससी) से, मलेरिया रोधी एसपी छिड़काव का हुआ शुभारंभ.

मनोहरपुर: बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत सुदूरवर्ती सारंडा के मलेरिया जोन छोटानागरा एचएससी से मलेरिया रोकथाम हेतु एसपी छिड़काव अभियान का शुभारंभ किया गया.इस दौरान छोटानागरा व आस पास के विभिन्न गांवों में डोर टु डोर मलेरिया रोधी कीटनाशी दवा एसपी का छिड़काव किया गया.साथ ही ग्रामीणों को मलेरिया रोग के रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया. इस अभियान के बारे प्रखंड मलेरिया निरीक्षक हरविंदर कुमार ने बताया कि मलेरिया रोधी एसपी कीटनाशी दवा छिड़काव अभियान छोटानागरा एचएससी से प्रारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि यह छिड‌काव मनोहरपुर के सभी मलेरिया प्रभावित ग्रामों में किया जाएगा. जिसमें मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत आने वाले कुल 17 एचएससी के अंतर्गत आने वाले सभी 104 ग्रामों के कुल 79245 ग्रामीण लाभान्वित होंगे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.