मनोहरपुर-ग्राम गिंडुंग में चिड़िया माइंस से आयरन ओर ट्रांसपोर्टिंग में लगे, सेल के ठेका कंपनी का हाइवा ट्रकों को ग्रामीणों ने रोका.
मनोहरपुर: वन विभाग ने बीते मंगलवार को मनोहरपुर आयरन ओर माइंस सेल के चिरिया माइंस जाने वाले मार्ग स्थित ग्राम पाथरबासा गांव के समीप चेक पोस्ट को बंद किए जाने से आयरन ओर की ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित हुई है. वहीं सेल के अधिकृत ठेका कंपनी (एनएसपीएल) ने बुधवार को अपनी मालवाहक सभी हाइवा ट्रकों को ग्राम पाथरबासा मार्ग के बजाय अब मीनाबाजार गिंडुंग भाया पोड़ंगा जंक्शन गांव होते हुए चिड़िया धोबील माइंस के लिए भेजा था. जिसे ग्रामीणों ने उक्त खदान से आयरन ओर की ट्रांसपोर्टिंग से लदे दर्जनों हाइवा ट्रकों को गिंडुंग गांव के पास रोक दिया है. चुंकी बिना अनुमति के इस सड़क पर लौह अयस्क लदे वाहनों की ढुलाई से ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. इसके विरोध में आज ग्रामीणों ने गांव में ग्राम सभा बुलाई तथा बैठक कर निर्णय लेते हुए इस मार्ग से लौह अयस्क से लदे वाहनों को आने जाने पर रोक लगा दी है. जिससे दर्जनों लौह अयस्क से लदे वाहन गांव और गांव के बाहर खड़े हो गए. साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम सभा में इस बाबत प्रशासन को ज्ञापन देकर इस पर रोक लगाने की मांग का भी निर्णय लिया है. जबकि ग्रामीणों का कहना है की मीनाबाजार गिंडुंग भाया पोड़ंगा जंक्शन माइंस जाने वाले उक्त मार्ग पर माल वाहक वाहनों से ढुलाई के लिए 10 से 15 टन तक भार सहने की क्षमता है. किंतु उक्त मार्ग पर क्षमता से अधिक यानी तीन गुना वजनी लौह अयस्क की ढुलाई भारी से भारी वाहनों से की जा रही है. यदि दिन भर उक्त मार्ग पर 50 से 60 हाइवा ट्रक 2 सें 3 बार आना जाना होता है तो एक माह के भीतर सड़क की स्थिति क्या होगी इसका सहज अंदाज़ा लगाया जा सकता है. जिससे ग्रामीणों में लौह अयस्क ढुलाई को लेकर चिंता बढ़ गई है. वहीं ग्रामीणों के द्वारा आयोजित इस ग्राम सभा में मुख्य रूप से लाइलोर पंचायत की पंचायत समिति सदस्य तारा सोय के अलावा ग्राम मुंडा रामचंद्र हेंब्रम, राजा सुरीन, शंकर सिंह मुंडारी, तुराम हेंब्रम, बालकृष्ण मुंडारी, दुलारी हेंब्रम, सत्यवती सोय, सानियेल हेंब्रम, बृजनंदन हेंब्रम, दुर्गा बिरुआ, जगन्नाथ मुंडारी, कृष्णा मुंडारी, गौर सिंह हेंब्रम के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद थे.