शावक हांथी के मौत से दूसरी बार जंगली हांथीयों के झुंडो ने, बंडामुंडा व बिसरा स्टेशन के बीच रेल पटरी को किया जाम.
हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग चक्रधरपुर रेल मंडल रूट पर ट्रेनों का परिचालन 09 घंटा रहा बाधित.मनोहरपुर: हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग अंतर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल के ओडिशा क्षेत्र के बंडामुंडा और बिसरा स्टेशन के बीच रविवार की रात 08 बजे 25 से 30 हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर आ गया. इससे हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर इस क्षेत्र में रेलगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया. इस रूट से गुजर रही कई ट्रेनों को जगह-जगह स्टेशनों पर रोक दिया गया. इस दौरान करीब 09 घंटे तक इस रूट कि कोचिंग ट्रेनों समेत गुड्स ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप पड़ गया.मनोहरपुर में अप कामख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस डेढ़ घंटे एवं भालुलता स्टेशन पर डाउन गीतांजलि एक्सप्रेस करीब दो घंटे से अधिक समय से रुकी रही और कई अन्य कोचिंग सुपर फास्ट ट्रेनों के अलावा डाउन संबलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा जगदलपुर राउरकेला स्टेशन में खड़ी रही. क्रमश: उक्त ट्रेनों का परिचालन पुनः शुरू किया गया.और पुनः डाउन संबलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन करीब 08 घंटे देर से हावड़ा के लिए रवाना हुई. वहीं रेलवे ट्रैक पर करीब रात 08 बजे हांथीयों का झुंड डेरा डाल दिया. जिससे रेलवे प्रशासन ने दो घंटे के अथक प्रयासों के बाद जंगली हांथीयों के झुंडों को रेलवे ट्रैक से करीब दो घंटे के बाद हटा दिया गया. किंतु हांथीयों का झुंड आस पास रहने के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया.जिससे देर रात 08 बजे से लेकर सुबह 05 बजे तक करीब 09 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित हुआ. तथा सुबह 05 बजे के बाद से ही कोचिंग ट्रेनों समेत गुड्स ट्रेनों का परिचालन बदस्तूर जारी किया गया. ज्ञात हो की विगत एक सप्ताह पूर्व इसी स्थान पर जंगली हांथीयों का एक शावक गुड्स ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई थी. जिससे दूसरे दिन जंगली हांथीयों के झुंडों ने पहली बार उसी स्थान पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था. इससे रेल यातायात कुछ घंटे के लिए प्रभावित भी हुआ था.