मनोहरपुर विधानसभा सीट से संतोषी देवी पार्टी हाईकमान के समक्ष आजसू पार्टी से उम्मीदवार के लिए अपनी प्रबल दावेदारी पेश की.
मनोहरपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सीटों का ऐलान कर दिया है. 68,10,2,1 फॉर्मूले पर मुहर लगी है. भाजपा 68 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, आजसू 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जदयू को दो सीटें मिली हैं, जबकि लोजपा को 1 सीट देने पर सहमति बनी है. वहीं आजसू पार्टी से पिछले 2919 के विधानसभा चुनाव में मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र से संतोषी देवी अपनी उम्मीदवारी के लिए दावेदारी पेश की थी. किंतु मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से आजसू पार्टी से बिरसा मुंडा को उम्मीदवार बनाये जाने से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. चूँकि मनोहरपुर विधानसभा सीट से लगातार जीतते आई झामुमो की उम्मीदवार जोबा मांझी जीती थी. वहीं भाजपा उम्मीदवार गुरुचरण नायक उस चुनाव में दूसरे नंबर पर और आजसू के उम्मीदवार बिरसा मुंडा तीसरे नंबर पर रहे थे. उल्लेखनीय है की इस बार भी आजसू पार्टी से पुनः संतोषी देवी अपनी उम्मीदवारी के लिए दावेदारी प्रमुखता से प्रदेश आजसू हाईकमान के समक्ष पेश की है. विदित हो की संतोषी देवी की मनोहरपुर क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य के रूप में सामाजिक युवा महिला नेत्री की एक अलग पहचान है.तथा इसी पहचान से वे लगातार दो बार मनोहरपुर(भाग-1) से पूर्व जिला परिषद सदस्य रही.इसीको लेकर इस बार उनकी प्रबल दावेदारी उन्होंने आजसू हाईकमान के समक्ष पेश कर दी है. इसी प्रबल दावेदारी से आजसू पार्टी के कार्यकत्ता समेत समर्थकों में भी उनकी उम्मीदवारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है.साथ ही उनकी जीत के लिए चुनाव में उतरने का मन बना चुके हैं.