मनोहरपुर-स्कूली बच्चों ने निकाली मातदाता जागरूकता रैली,मतदान के प्रति मतदाताओं को किया जागरूक.
मनोहरपुर : आगामी झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. वहीं संत अगस्तिन उच्च विद्यालय मनोहरपुर की छात्राओं ने मनोहरपुर शहर व आसपास क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. वहीं स्कूली छात्राओं ने अपने हांथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाए.एवं रैली के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया. रैली स्कूल परिसर से डीसीवायएम चौक से मनोहरपुर बाजार आश्रम चौक,पोस्ट ऑफिस रोड,बैंक रोड,थाना चौक एवं रेलवे क्रासिंग होते हुए पुनः रैली स्कूल पहुँची तथा रैली का समापन किया गया. इस मौक़े पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक एवं सहायक शिक्षिका समेत काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं.