मनोहरपुर- डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने पदभार ग्रहण किया.

मनोहरपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में अंग्रेजी विषय के ज्ञाता शिक्षाविद् प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने पदभार ग्रहण किया ।उनके पद हर ग्रहण करने से बच्चों एवं शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों में विशेष हर्ष देखा गया.स्कूल के प्रार्थना सभा में बच्चों से रूबरू होते हुए इन्होंने बच्चों को शिक्षा का महत्व एवं जीवन में विद्यार्थी के कर्तव्यों को बताया. उन्होंने बच्चों को बेहतर से बेहतर ज्ञान प्राप्त करने की विधि को बता उनके कर्तव्यों के प्रति जागृत किया. इस अवसर पर स्कूल के वरीय शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा एवं कर्ण सिंह आर्य के अगुआई मे सभी शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर प्राचार्य एस एन सिंह का भव्य स्वागत किया. डीएवी चिड़िया के पूर्व प्राचार्य एस के झा का स्थानांतरण डीएवी चिड़िया से झारखण्ड राज्य के पाकुड़ जिला अंतर्गत डीएवी महेशपुर हो गया है एवं उनके स्थान पर ही वहीं से स्थानांतरित हो कर डीएवी चिड़िया में उक्त प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने पदभार ग्रहण किया है शिक्षाविद् प्राचार्य शिव नारायण सिंहका मानना है कि डीएवी वैदिक आध्यात्मिक उपदेष्टा स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों पर आधारित है. डीएवी स्कूली शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षा देता है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.