मनोहरपुर-चिड़िया धोबिल माइंस मार्ग ग्रामीणों से वार्ता के बाद, 24 दिन बाद लौह अयस्क परिवहन का मार्ग प्रशस्त.

सेल व ठेका प्रबंधन एनएसपीएल) को मिली राहत.

मनोहरपुर : मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया (सेल) के धोबिल माइंस जाने वाले मार्ग मीनाबाजार,गिंडूग भाया पोड़ंगाजंक्शन 24 दिनों के बाद लौह अयस्क की परिवहन दिनांक 18 नवंबर दिन सोमवार को पुनः शुरू होगी. जिससे सेल व ठेका प्रबंधन(एनएसपीएल) ने राहत की सास ली है. रविवार को मनोहरपुर साइडिंग स्थित गेस्ट हाऊस में सेल व ठेका प्रबंधन के बीच ग्रामीणों की चौथे दौर की वार्ता चिड़िया धोबिल खदान से लौह अयस्क परिचालन के मुद्दे को लेकर करीब 03 घंटे तक वार्ता चली. जिसमे स्थानीय व प्रभावित क्षेत्र के लोगों को रोजगार देने समेत अन्य बिंदुओं पर लिखित रूप से आपसी सहमति पर निर्णय लेने के बाद कल यानी सोमवार से लौह अयस्क परिवहन शुरू करने की घोषणा की गई.विदित हो कि उक्त सड़क से होकर भारी वाहनों के चलाने के विरोध के चलते विगत 24 अक्टूबर से माइंस से मनोहरपुर साइडिंग तक परिवहन पूरी तरह से ठप था. वार्ता में सेल के जीएम रवि रंजन, माइंस मैनेजर एस एस राव, पर्सनल करुणाकर महंता, ठेकेदार के प्रतिनिधि सुनील शाह, पंकज अग्रवाल के अलावा ग्रामीण प्रतिनिधियों में गिंडूग के ग्राम मुंडा रामचंद्र हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य तारा सोय, आजसू नेता शकर सिंह मुंडारी, वार्ड सदस्य अनिल सोय, कोलबोंगा मुंडा सुरेश बंदिया ,ग्राम प्रधान सुनील हेंब्रम,अर्जुन धनवार,के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।


सेल अधिकारी ने कहा कि सेल और ठेका कंपनी 6 - 6 लोगों को देंगे रोजगार:- वहीं सेल के अधिकारियों ने अपने उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर ग्रामीणों को बताया कि सेल 6 और ठेकेदार 6 लोगों को रोजगार देने को राजी है. इस बात पर ग्रामीणों ने आपस में रायशुमारी करने के बाद अधिकारियों से 20 लोगों को रोजगार देने की मांग की. परंतु काफी देर की चर्चा के बाद सेल अधिकारी और ठेकेदार की ओर से कहा गया कि 18 लोगों को रोजगार दिया जाएगा. जिसमें 6 लोग सेल और 12 ठेकेदार के अधीनस्थ काम करेंगे. सेल अधिकारियों ने यह भी कहा कि सेल सड़क की मजबूतीकरण करने के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी सहमति दी. साथ ही दिनांक 18 नवंबर यानी अगले दिन सोमवार से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.